Subah Uthne Ki Dua

दोस्तों अगर आप भी इन्टरनेट पर सुबह उठने की दुआ (Subah Uthne Ki Dua) को खोज रहे हैं, तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

इस पोस्ट में हमने सोकर उठने की दुआ को हिंदी, अंग्रेजी और अरबी में इसके तर्जुमा के साथ मौजूद कराया है।

तो आईये जानते हैं कि सुबह सोकर उठने की दुआ (Subah Sokar Uthne Ki Dua) कौन सी है?

Subah Uthne Ki Dua | सुबह उठने की दुआ

यहाँ हमने सुबह सोकर उठने की दुआ को हिंदी, अंग्रेजी और अरबी में मौजूद कराया है। आपको इनमें से जिस भी भाषा में पढ़ना आता हो आप उस भाषा में सोकर उठने की दुआ को पढ़ सकते हैं।

So Kar Uthne Ki Dua हिंदी में

” अलहम्दु लिल्लाहिल्लज़ी अह्याना बअ दमा अमातना व इलैहिन्नुशूर। “

सोकर उठने की दुआ का हिंदी तर्जुमा

तमाम तारीफें अल्लाह ही के लिए हैं, जिसने हमें मौत के बाद जिंदगी दी और उसी की तरफ जिंदा होकर उठना है।

Sokar Uthne Ki Dua In Arabic

اَلْحَمْدُ لِلّٰهِ الَّذِيْ أَحْيَانَا بَعْدَ مَا أَمَاتَنَا، وَإِلَيْهِ النُّشُوْرُ

So Ke Uthne Ki Dua In English

“Alhamdu lillahillazi Ahyana ba’a Dama Amatnaa Wa ilaihinnushoor.”

क्या आप बैतूल खला जाने की दुआ जानते हैं? अगर नहीं जानते तो पढ़ें: – बैतुलखला जाने की दुआ हिंदी में

सो कर उठने की कुछ सुन्नतें | Uthne Ki Dua Ki Sunnatein

जैसा कि ऊपर हमने so ke uthne ki dua को सीखा। तो इसके साथ ही हमें सोकर उठने की कुछ सुन्नतों को भी जान लेना बेहद जरूरी है।

जिससे हमारा जागना भी सुन्नत तरीके से हो।

  1. जब नींद से जागें तो अपने दोनों हाथों से अपनी आँखें अच्छे से मसलें।
  2. आँख खुलने के बाद “अल्हमदु लिल्लाह” (तर्जुमा:- सभी तारीफें अल्लाह ही के लिए हैं) पढ़ें।
  3. इसके बाद में पहला कलमा तय्यिबा पढ़ें।
  4. अब आपको सोकर उठने की दुआ पढ़ना है। जो ऊपर बताई गयी है।
  5. सोकर उठने के बाद आपको मिस्वाक करना है। आप वुज़ू के दौरान भी मिस्वाक कर सकते हैं।
  6. जब कोई भी कपड़ा पहनें तो दाहिने में फिर बायें में (हाथ या पैर) पहने।

क्या आप बैतूल खला से बाहर आने की दुआ जानते हैं? अगर नहीं जानते तो पढ़ें: – बैतुल खला से बाहर आने की दुआ

सुबह उठने के बाद इन कामों को जरूर करें

  • सबसे पहले उठकर, Subah Uthne Ki Dua को पढ़कर अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहिए।
  • उसके बाद अपने दोनों हाथों को धोना चाहिए।
  • हाथ धोने के बाद मिस्वाक करना चाहिए। जो कि हमारे नबी की सुन्नत है।
  • उसके बाद ग़ुस्ल करना है या आप पाक हैं तो वुज़ू करके फज़र की नमाज़ पढ़नी चाहिए।
  • नमाज अदा करने के बाद सूरह यासीन की तिलावत करना, आयतुल कुर्सी पढ़ना और कम से कम एक-दो रुकू कुरान शरीफ की तिलावत करना चाहिए।

आख़री बात

हमें मालूम है कि नींद अल्लाह की एक नेअमत है। अल्लाह ने नींद में हमारे बॉडी के लिए शिफा रखी है। अच्छी नींद लेने से हमारा शरीर और दिमाग फ्रेश हो जाता है।

इसलिए हमने इस आर्टिक्ल में So Kar Uthne Ki Dua को हिंदी में पढ़ा जिससे हम अल्लाह की नेअमत का शुक्रिया अदा कर सकें।